¡Sorpréndeme!

Prayagraj Violence: प्रयागराज हिंसा की खुली परतें, देखें कहां से हो रही हैं फंडिग| UP News| CM yogi

2022-06-13 76 Dailymotion

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बीते दिनों भड़की हिंसा (Prayagraj Violence) मामले में कार्रवाई जारी है. रविवार को प्रयागराज हिंसा के आरोपी जावेद अहमद के घर पर बुलडोजर (Bulldozer) चलाया गया. घर तोड़े जाने पर जावेद अहमद की बेटी ने एनडीटीवी के साथ बात करते हुए सवाल उठाया है कि 'अचानक से मेरा घर अवैध कैसे हो गया?'. सोमैया फातिमा ने कहा कि यह बात समझना बहुत जरूरी है कि अचानक से हमारा घर अवैध कैसे हो गया? जब हमलोग हर बार टैक्स देते रहे हैं तब फिर अचानक बिना किसी नोटिस के एक दिन के अंदर ही अंदर अवैध कैसे हो गया? ये सब 12 घंटे के अंदर हो गया.
 
#upviolence  #kanpurviolence  #javedpump  #Pryagrajviolence #UPRiots #UttarpradeshNews #cmyogi  #yogiadityanath  #breakingnews  #latestnews  #treandingnews  #gyanvapicase